कश्मीर में आतंक पर बड़ी चोट, जैश के तीन गुर्गे गिरफ्तार

आतंकियों के पास से एक एसएलआर राइफल, एक पिस्तौल और कुछ ग्रेनेड जब्त किए गए हैं. ये तीनों जैश-ए मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं.

Advertisement
जैश-ए मोहम्मद के 3 आतंकी गिरफ्तार जैश-ए मोहम्मद के 3 आतंकी गिरफ्तार

शुजा उल हक

  • बडगाम ,
  • 19 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

जम्मू कश्मीर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां बडगाम जिले में पुलिस ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. ये तीनों आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बडगाम में तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक एसएलआर राइफल, एक पिस्तौल और कुछ ग्रेनेड जब्त किए. अधिकारी ने बताया कि जांच जारी है. उन्होंने बताया कि ये सभी जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े थे.

Advertisement

बांदीपुरा में 6 ढेर

इससे पहले शनिवार को उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा के हाजिन में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षा बलों ने मुंबई आतंकी हमले के आरोपी जकीउर रहमान लखवी के भांजे समेत 6 आतंकियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे.

इस करारी चोट के बाद लश्कर-ए तैयबा ने बदला लेने की चेतावनी दी है. लश्कर ने अपना लोगो भी बदल लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement