जम्मू-कश्मीर: बडगाम से हिज्बुल का आतंकी शौकत अहमद गिरफ्तार

पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में आतंकी शौकत अहमद को गिरफ्तार किया. आतंकी अहमद के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनपुट मिला था कि काजीपोरा इलाके में एक आतंकी छिपा है. इसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और आतंकी शौकत अहमद को गिरफ्तार किया. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक, शौकत अहमद आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा है.

उधर बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को मंगलवार देर रात सेना ने मार गिराया. रक्षा सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को गुरेज सेक्टर के बक्तूर इलाके में सेना की सतर्क टुकड़ियों ने घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती दी थी. रक्षा सूत्रों ने कहा, "घुसपैठ करने वाले तीन आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए."

Advertisement

इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की. रक्षा सूत्रों ने जम्मू में कहा, "देर रात करीब 12.30 बजे पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे." उन्होंने कहा, "भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement