जम्मू कश्मीर: कठुआ में BJP के नेता का शव पेड़ से लटका मिला, 3 दिन से थे लापता, परिजन बोले- हत्या हुई

जम्मू कश्मीर के कठुआ के हीरानगर में बीजेपी नेता सोमराज का शव पेड़ से लटका मिला. वे तीन दिन से लापता थे. पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है. इसके साथ ही 4 डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमार्टम के लिए गठित किया गया है. कठुआ एसएसपी आरसी कोटवाल ने बताया कि जांच जारी है. मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है.

Advertisement
जम्मू कश्मीर के कठुआ के बीजेपी नेता सोमराज का शव पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाती पुलिस. (फोटो-एजेंसी) जम्मू कश्मीर के कठुआ के बीजेपी नेता सोमराज का शव पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाती पुलिस. (फोटो-एजेंसी)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 24 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

जम्मू कश्मीर कठुआ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता का शव रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामला कठुआ के हीरानगर का है. बीजेपी नेता तीन दिन से लापता थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, बीजेपी नेता के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. 

कठुआ जिले के हीरानगर में बीजेपी नेता सोमराज का शव पेड़ से लटका मिला. वे तीन दिन से लापता थे. पुलिस ने मामले की जांच के लिए SIT का गठन कर दिया है. इसके साथ ही 4 डॉक्टरों का बोर्ड पोस्टमार्टम के लिए गठित किया गया है. कठुआ एसएसपी आरसी कोटवाल ने बताया कि जांच जारी है. मौत की वजह का पता लगाया जा रहा है. 

Advertisement

 

पुलिस ने बताया कि कठुआ के हीरानगर में सोम राज का शव उनके घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटका मिला. एक ग्रामीण ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि शव पर खून के निशान थे. 

सोम राज के परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या हुई है. उन्होंने सरकार से न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं, सोम राज के घर पहुंचे भाजपा के कई नेताओं ने उनकी मौत के मामले की जांच की मांग की है. सूत्रों ने बताया कि सोम राज पिछले तीन दिनों से लापता थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement