J-K: खत्म हुआ बारामूला एनकाउंटर, SPO शहीद, एक आतंकी भी ढेर

अनुच्छेद 370 हटने के 16 दिन बाद यानी मंगलवार को सुरक्षाबलों ने बारामूला में आतंकियों को घेर लिया था. कई घंटों तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया.

Advertisement
एनकाउंटर की फाइल फोटो एनकाउंटर की फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में मंगलवार रात आतंकवादियों से मुठभेड़ में राज्य पुलिस के एक एसपीओ शहीद हो गए और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया. राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने के बाद प्रदेश में यह पहली मुठभेड़ है.

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी भी मार गिराया, जिसकी पहचान की जा रही है. पुलिस ने बताया कि शहीद पुलिसकर्मी का नाम बिलाल था. पुलिस ने कहा कि घायल उप-निरीक्षक अमरदीप परिहार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षा बलों और हथियारबंद आतंकवादियों के बीच मंगलवार शाम शुरू हुई मुठभेड़ आधी रात तक जारी थी. बुधवार तड़के 5.30 बजे जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर मुठभेड़ खत्म होने की जानकारी दी.

राज्य पुलिस ने ट्वीट किया, "मुठभेड़ खत्म हो गई. एक आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान की जा रही है. हथियार और गोला-बारूद बरामद. हमारे साथी एसपीओ बिलाल शहीद हो गए. एसआई अमरदीप परिहार घायल हो गए और आर्मी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है."

Advertisement

मुठभेड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई. गोलीबारी बारामूला में मंगलवार शाम लगभग पांच बजे शुरू हुई और जनता के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई. जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को केंद्र सरकार की ओर से पांच अगस्त को खत्म करने के बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच पहली मुठभेड़ थी.

पिछले महीने बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ कर रहे तीन आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था. आतंकियों की मौजूदगी देख कर सेना ने उन्हें ललकारा और दोनों ओर से फायरिंग हुई जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement