जम्मू-कश्मीर: खराब मौसम के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा

श्रीनगर समेत घाटी के कुछ हिस्सों में सुबह से ही मौसम खराब है. इस वजह से अमरनाथ यात्रा को रोकने का फैसला किया गया.

Advertisement
खराब मौसम के कारण रुकी अमरनाथ यात्रा (IANS) खराब मौसम के कारण रुकी अमरनाथ यात्रा (IANS)

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 28 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. रविवार को प्रशासन की ओर से यात्रियों को कश्मीर घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं दी गई. श्रीनगर समेत घाटी के कुछ हिस्सों में सुबह से ही मौसम खराब है. इस वजह से अमरनाथ यात्रा रोकने का फैसला किया गया. इससे पहले 26 जुलाई को भी खराब मौसम के कारण यात्रा रोकनी पड़ी था.

Advertisement

करीब 300 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर शनिवार से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बालटाल और पहलगाम मार्गों पर भी मध्यम बारिश हो रही है. अधिकारियों ने कहा कि इस साल 1 जुलाई से यात्रा शुरू होने के बाद से 3,17,726 तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.

श्रद्धालुओं के अनुसार, कश्मीर में समुद्र तल से 3,888 मीटर ऊपर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ की विशाल संरचना बनती है जो भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों की प्रतीक है. एसएएसबी के अधिकारियों के अनुसार, यात्रा के दौरान 26 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. इसके अलावा दो स्वयंसेवियों और दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो चुकी है. इस साल एक जुलाई को शुरू हुई 45 दिवसीय अमरनाथ यात्रा का समापन 15 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement