अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाला अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार अपने गृह प्रदेश पहुंचे आजाद ने शनिवार को श्रीनगर के टीआरसी टैक्सी स्टैंड और एलडी अस्पताल का दौरा किया.

Advertisement
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटोः आज तक) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटोः आज तक)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 22 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:22 AM IST

  • लोगों से बात कर ली हालात की जानकारी
  • सुप्रीम कोर्ट ने दौरे की दी है अनुमति
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं. जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करने वाला अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहली बार अपने गृह प्रदेश पहुंचे आजाद ने शनिवार को श्रीनगर के टीआरसी टैक्सी स्टैंड और एलडी अस्पताल का दौरा किया.

राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने लोगों से बात की और हालात के संबंध में जानकारी ली. वहीं, अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बड़े निर्णय के बाद 48वें दिन भी घाटी में हालात तनावपूर्ण हैं. हालांकि हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने सुप्रीम कोर्ट से जम्मू कश्मीर जाने की इजाजत देने की अपील करते हुए याचिका दायर की थी. आजाद की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उन्हें घाटी के कुछ स्थानों का दौरा करने की इजाजत दे दी थी.

इसके बाद ही वह श्रीनगर पहुंचे हैं. कोर्ट ने गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर, अनंतनाग, जम्मू और बारामुला जाने की इजाजत दी है. गुलाम नबी आजाद ने सुप्रीम कोर्ट को यह आश्वस्त किया था कि वह कश्मीर जाकर कोई रैली नहीं करेंगे.

बता दें कि गुलाम नबी आजाद अनुच्छेद 370 पर केंद्र सरकार के फैसले के बाद पहले भी जम्मू कश्मीर जा चुके हैं, लेकिन उन्हें श्रीनगर एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया था. उन्हें एयरपोर्ट से ही वापसी का टिकट थमाकर दिल्ली वापस भेज दिया जाता रहा.

Advertisement
आजाद राहुल गांधी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर गए विपक्षी नेताओं के प्रतिनिधिमंडल में भी शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल को प्रशासन ने एयरपोर्ट पर ही रोक दिया था. राहुल गांधी और आजाद समेत विपक्षी नेताओं को वापस दिल्ली लौटना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement