कश्मीर घाटी में 3 अक्टूबर से खुल जाएंगे सभी स्कूल, सरकार का फैसला

कश्मीर में अधिकारियों को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के मुताबिक, घाटी में हायर सेकेंडरी तक सभी स्कूल 3 अक्टूबर तक और सभी कॉलेज 9 अक्टूबर से पहले खोले जाएंगे.

Advertisement
घाटी के स्कूल के बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है (फाइल फोटो-PTI) घाटी के स्कूल के बाहर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • श्रीनगर,
  • 01 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:55 AM IST

  • एक अक्टूबर को होगा पैरेंट्स-टीचर्स मीट का आयोजन
  • सभी डीसी को पर्याप्त इंतजाम करने का आदेश

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं. कश्मीर में अधिकारियों को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के मुताबिक, घाटी में हायर सेकेंडरी तक सभी स्कूल 3 अक्टूबर तक और सभी कॉलेज 9 अक्टूबर से पहले खोले जाएंगे.

Advertisement

अधिकारियों ने सभी स्कूलों में एक अक्टूबर को पैरेंट्स-टीचर्स मीट आयोजित करने का भी निर्देश जारी किया है. इस सिलसिले में सभी जिला कलेक्टरों को हिदायत दी गई कि स्कूलों और कालेजों को खोलने के लिए सभी प्रकार के इंतजाम को अंतिम रूप दिया जाए.

डिवीजनल कमिश्नर (डिवकॉम) बशीर अहमद खान ने बताया कि घाटी में बिना किसी असुविधा के मेडिकल व डेंटल कॉलेज चल रहे हैं और बच्चे परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जल्द ही घाटी के सभी स्कूलों को खोल लिया जाएगा. इसके बाद कश्मीर के कॉलेज को खोला जाएगा.

इससे पहले सरकार ने सभी स्कूलों को खोला था, लेकिन सुरक्षा के डर से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे. इसके बाद सरकार ने सभी अधिकारियों से पुख्ता इंतजाम करने का फरमान जारी किया है. सरकार की कोशिश बच्चों के पैरेंट्स को भरोसे में लेकर बच्चों को स्कूल तक लाने की है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement