जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात सामान्य हो रहे हैं. कश्मीर में अधिकारियों को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोलने का आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के मुताबिक, घाटी में हायर सेकेंडरी तक सभी स्कूल 3 अक्टूबर तक और सभी कॉलेज 9 अक्टूबर से पहले खोले जाएंगे.
अधिकारियों ने सभी स्कूलों में एक अक्टूबर को पैरेंट्स-टीचर्स मीट आयोजित करने का भी निर्देश जारी किया है. इस सिलसिले में सभी जिला कलेक्टरों को हिदायत दी गई कि स्कूलों और कालेजों को खोलने के लिए सभी प्रकार के इंतजाम को अंतिम रूप दिया जाए.
डिवीजनल कमिश्नर (डिवकॉम) बशीर अहमद खान ने बताया कि घाटी में बिना किसी असुविधा के मेडिकल व डेंटल कॉलेज चल रहे हैं और बच्चे परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जल्द ही घाटी के सभी स्कूलों को खोल लिया जाएगा. इसके बाद कश्मीर के कॉलेज को खोला जाएगा.
इससे पहले सरकार ने सभी स्कूलों को खोला था, लेकिन सुरक्षा के डर से बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे. इसके बाद सरकार ने सभी अधिकारियों से पुख्ता इंतजाम करने का फरमान जारी किया है. सरकार की कोशिश बच्चों के पैरेंट्स को भरोसे में लेकर बच्चों को स्कूल तक लाने की है.
aajtak.in