जम्मू-कश्मीर: DDC चुनाव की मतगणना आज, कई PDP नेता लिए गए हिरासत में

पीडीपी के एक और वरिष्ठ नेता को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पीडीपी नेता नईम अख्तर को हिरासत में रखा गया है. इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर डीडीसी के चुनाव परिणामों में हेरफेर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. बता दें कि इससे पहले पीडीपी के दो वरिष्ठ नेताओं को दक्षिण कश्मीर में हिरासत में लिया गया था.

Advertisement
महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर बोला हमला (फाइल फोटो) महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर बोला हमला (फाइल फोटो)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:07 AM IST
  • पीडीपी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर हुए डिटेन
  • पार्टी के दो वरिष्ठ नेता पहले से हैं हिरासत में
  • महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर साधा है निशाना

जम्मू-कश्मीर में कई चरणों में हुए जिला विकास परिषद (DDC) चुनावों का परिणाम आज आने वाला है. इस मतगणना से 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. मतगणना सुबह 9 बजे शुरू होगी. केंद्र शासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था.

आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती मतगणना केंद्रों पर की जाएगी. बता दें कि राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणामों को कहीं से भी ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकेगा.

इस बीच खबर सामने आई है कि पीडीपी के एक और वरिष्ठ नेता को हिरासत में लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पीडीपी नेता नईम अख्तर को हिरासत में रखा गया है. इसके बाद महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर डीडीसी के चुनाव परिणामों में हेरफेर करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

बता दें कि इससे पहले पीडीपी के दो वरिष्ठ नेताओं को दक्षिण कश्मीर में हिरासत में लिया गया था. यानी फिलहाल पीडीपी के तीन नेता हिरासत में हैं. सूत्रों के मुताबिक राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इन नेताओं को हिरासत में लिया गया है.

महबूबा ने किया ट्वीट

मतगणना से ठीक पहले पीडीपी नेता को हिरासत में लिए जाने पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, "जम्मू-कश्मीर प्रशासन आज गिरफ्तारी के मूड में है. पीडीपी के नईम अख्तर का भी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपहरण कर लिया है और उन्हें एमएलए हॉस्टल ले जाया जा रहा है. ऐसा लगता है कि बीजेपी डीडीसी परिणामों में हेरफेर करने की योजना बना रही है और कोई प्रतिरोध नहीं चाहती है. जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की हत्या हो रही है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का कहना है कि उसके तीन वरिष्ठ नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. यह जिला विकास परिषद के चुनाव परिणामों से ठीक एक दिन पहले हुआ है. सभी नेता वरिष्ठ हैं जो पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं. पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी डीडीसी के चुनाव परिणामों में हेरफेर करने की कोशिश कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement