कश्मीर की खामोश वादियों ने सफेद चादर ओढ़ ली है, चिनार की शाखों पर रुई के फाहे की तरह बर्फ बिछ गई है. दरिया के किनारे ठिठुरन है, डल झील का पानी, बर्फ में तब्दील हो गया है, गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग के नजारे किसी जन्नत से कम नहीं, हर सांस में ठंडक है, सर्द हवाएं और आसमान से बरसती बर्फ सुकून का अहसास करा रही हैं. गली-कूचों में गरमाहट के लिए अलाव जल रहे हैं.
बता दें कि कश्मीर घाटी में हुई बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र को सफेद चादर में ढक दिया है. पहाड़ों से लेकर घाटियों तक बर्फ की मोटी परत बिछ चुकी है, इससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. गुलमर्ग, सोनमर्ग, और पहलगाम जैसे पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी का शानदार नजारा देखने को मिल रहा है. स्थानीय प्रशासन ने सड़कों से बर्फ हटाने और यातायात बहाल करने के लिए मशीनें तैनात की हैं.
पर्यटन उद्योग के लिए बर्फबारी वरदान साबित हो रही है. देश-विदेश से आए पर्यटक कश्मीर की बर्फीली वादियों का आनंद लेते दिख रहे हैं. स्थानीय होटल और व्यवसायों में रौनक बढ़ गई है.
गुलमर्ग और पहलगाम सहित कश्मीर के प्रतिष्ठित पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल बढ़ गई है, पर्यटक सर्दियों की खूबसूरती का लुत्फ़ उठा रहे हैं. पर्यटक बर्फ से ढके पहाड़ों के लुभावने नज़ारे को कैद कर रहे हैं. बच्चों की हंसी हवा में गूंज रही है, बर्फबारी ने घाटी को परफेक्ट वंडरलैंड में बदल दिया है, जिससे माहौल में खुशी और उत्साह भर गया है.
बर्फबारी से दैनिक जीवन में ठहराव नहीं आया है, लोग सर्दी का सामना करते हुए सावधानी से बर्फीली सड़कों से अपना रास्ता बना रहे हैं. बर्फीली सड़कों पर कारें और बसें धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं.
दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि मध्य कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई. बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया. नवयुग सुरंग में भारी बर्फबारी के कारण बर्फ हटाने का काम बाधित हुआ.
पीटीआई के मुताबिक रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पटरियों पर भारी बर्फ जमा होने के कारण बनिहाल-बारामुल्ला खंड पर ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर से आने-जाने वाले हवाई यातायात पर भी असर पड़ा और उड़ानों का संचालन भी निलंबित कर दिया गया.
कश्मीरी आतिथ्य का दिल छू लेने वाला प्रदर्शन करते हुए श्रीनगर-सोनमर्ग राजमार्ग पर गुंड के स्थानीय लोगों ने भारी बर्फबारी के कारण फंसे पंजाब के यात्रियों के एक समूह को आश्रय देने के लिए एक मस्जिद के दरवाजे खोल दिए.
उपायुक्तों को बर्फ हटाने के काम की व्यक्तिगत निगरानी करने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने जिला और उप-जिला अस्पतालों में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की 100 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए. उन्होंने बडगाम के उपायुक्त को फंसे हुए पर्यटकों की सहायता के लिए हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ समन्वय करने के निर्देश जारी किए.
मीर फरीद