जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता जीएम सरूरी को NIA ने किया समन

सरूरी जम्मू और कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष होने के साथ पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं. सरूरी के भाई को किश्तवाड़ जिले में हिजबुल मुजाहिदीन से नाता रखने के आरोप में नामजद किया गया था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:45 AM IST

  • किश्तवाड़ में 2013 के हिंसा से जुड़े केस में समन
  • एक साल में चार हमलों की जांच कर रही एजेंसी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जम्मू-कश्मीर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएम सरूरी को एक केस की जांच के सिलसिले में समन किया है. सरूरी, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के उपाध्यक्ष होने के साथ पूर्व में मंत्री भी रह चुके हैं. सरूरी के भाई को किश्तवाड़ जिले में हिजबुल मुजाहिदीन से नाता रखने के आरोप में नामजद किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- J-K: उमर अब्दुल्ला-महबूबा मुफ्ती पर PSA लगा, भड़की PDP बोली- लोकतंत्र की हत्या

किश्तवाड़ में 9 अगस्त 2013 को हिंसा और आगजनी से जुड़े एक केस में सरूरी का नाम सामने आया था. सरूरी को कथित तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का करीबी बताया जाता है.

ये भी पढ़ें- J-K: नेशनल कॉन्फ्रेंस MP मोहम्मद अकबर लोन के बेटे हिलाल लोन पर लगा PSA

बता दें कि NIA किश्तवाड़ कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS)  नेता चंद्रकांत शर्मा और उनके पीएसओ राजिंदर सिंह के मर्डर केस समेत आतंकी हिंसा से जुड़े मामलों की जांच कर रही है. किश्तवाड़ कस्बे में बीते एक साल में हुए सभी चार बड़े आतंकी हमलों की जांच NIA कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement