पुलवामा जैसा हमला दोहराने की फिराक में जैश ए मोहम्मद, काजीगुंड-अनंतनाग में हमले का प्लान

जैश के आतंकी एक चोरी की गई टाटा सूमो गाड़ी के जरिये हमले की फिराक में हैं. साथ ही गाड़ी में IED का इस्तेमाल कर पुलवामा जैसे हमले को दोहराने की साजिश रची गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

देश को दहलाने वाले पुलवामा आतंकी हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद फिर से भारत को दहलाने की साजिश रच रहा है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जैश पुलवामा जैसे एक और आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में है. साथ ही काजीगुंड और अनंतनाग के बीच ऐसी कोई वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाया गया है.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद पाकिस्तान पोषित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. अब जैश की एक और साजिश से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. दो दिन पहले खुफिया एजेंसियों ने इस बाबत अलर्ट भी जारी किया है.

Advertisement

फिर से पुलवामा की साजिश!

जैश के आतंकी एक चोरी की गई टाटा सूमो गाड़ी के जरिये हमले की फिराक में हैं. साथ ही गाड़ी में IED का इस्तेमाल कर पुलवामा जैसे हमले को दोहराने की साजिश रची गई है. आतंकियों ने पुलवामा में भी IED और कार के इस्तेमाल से ही आतंकी हमला किया था. विस्फोटक से लदी कार को CRPF के वाहन में टक्कर मारकर उड़ाया गया था.

सूत्रों के मुताबिक जैश सुरक्षा प्रतिष्ठानों और सुरक्षाबलों के कैंपों को भी निशाना बना सकता है. सूत्र कहते हैं कि अगले 3 से 4 दिनों के भीतर ऐसे हमले को अंजाम देने की योजना बनाई गई है. इस जानकारी के बाद सभी सुरक्षाबलों को बड़ा अलर्ट जारी किया है. पुलवामा आतंकी हमले से पहले भी ऐसा ही अलर्ट जारी किया गया था, बावजूद इसके आतंकी अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने में सफल हो गए थे.

Advertisement

भारत का आतंक को जवाब

पुलवामा हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें दशहतगर्दों को काफी नुकसान हुआ था. भारतीय वायुसेना के जाबांजों ने पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान को भी मार गिराया था. इस घटना के बाद पाकिस्तान लगातार सीमापर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है और इसको भी आतंकियों की भारत में घुसपैठ से जोड़कर ही देखा जा रहा है.

जम्मू में गुरुवार को हिजबुल के आतंकी यासिर भट्ट ने एक बम धमाके को अंजाम दिया, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई जबिक 30 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने हमलावर को कुछ घंटों बाद ही गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. अब पुलिस इस आतंकी से और जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement