श्रीनगर ग्रेनेड हमले में पुलिस को कामयाबी, जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने जैश के 3 खूंखार आतंकियों को पकड़ा है जिन्होंने रविवार को श्रीनगर के एक पार्क में ग्रेनेड से हमला किया था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कमलजीत संधू

  • श्रीनगर ,
  • 07 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

  • जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार
  • श्रीनगर ग्रेनेड हमले में शामिल

जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों आतंकी श्रीनगर ग्रेनेड अटैक मामले में शामिल रहे हैं. श्रीनगर पुलिस के जरिए गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान नावेद उल लतीफ पादरू, शकील अहमद पादरू और शमशाद मंजूर के रूप में हुई है.

नावेद और शकील दोनों पुलवामा के रहने वाले हैं जबकि शमशाद मंजूर शोपियां का रहने वाला है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तीनों का जैश से संबंध है और प्रताप पार्क में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल रहे हैं.

Advertisement

2 फरवरी को श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया था. लाल चौक के पास सुरक्षा बलों पर किए गए इस आतंकी हमले में 2 जवान घायल हो गए था. जबकि इस हमले में दो आम नागरिक भी घायल हुए थे.

इसे भी पढ़ें--- श्रीनगर: लाल बाजार में CRPF पोस्ट पर ग्रेनेड से हमला, एक शख्स घायल

इसे भी पढ़ें--- श्रीनगर के लालचौक पर आतंकी हमला, ग्रेनेड अटैक में 2 जवान घायल

श्रीनगर के लाल चौक में सुरक्षा हमेशा ही चाक चौबंद रहती है. बावजूद इसके 2 फरवरी (रविवार) को आतंकवादियों ने वहां तैनात जवानों पर हैंड ग्रेनेड फेंका था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement