J-K: आर्मी ने इफ्तार पार्टी को लेकर किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ तो उठाया ये कदम

इंडियन आर्मी की ओर से हाल ही में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इस संबंध में ट्वीट भी किया गया. लेकिन कथित कट्टरपंथियों को यह रास नहीं आया. इस ट्वीट को जमकर ट्रोल किया गया. इसके बाद सेना ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • जम्मू ,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST
  • सेना ने डोडा में किया था इफ्तार पार्टी का आयोजन
  • सेना के अधिकारी बोले- इस पर अनावश्यक बहस हुई

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. इस संबंध में सेना की ओर से ट्वीट किया गया था, लेकिन ये ट्वीट कथित कट्टरपंथियों ने निशाने पर आ गया. इसके बाद जमकर ट्रोल किए जाने के बाद सेना ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

बता दें कि 21 अप्रैल को सेना की ओर से एक ट्वीट किया गया था. लेकिन थोड़ी देर बाद ही यह ट्रोल होने लगा. भारतीय सेना की ओर से डोडा अरनोरा में इफ्तार का आयोजन किया गया था. ट्वीट के साथ कई तस्वीरें शेयर की गई थीं, जिनमें सेना और नागरिक एक साथ रमज़ान का उपवास तोड़ रहे थे. इसमें एक वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे थे, वहीं एक जवान 'नमाज़' में शामिल हो रहा था.

Advertisement

ट्वीट पोस्ट किए जाने के बाद यह कथित कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गया. इसके बाद कुछ घंटों के अंदर इसे हटा लिया गया. हालांकि सेना के प्रवक्ता ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. लेकिन सेना के एक अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि आयोजन को लेकर एक ट्वीट किया गया था. एक आधिकारिक विज्ञप्ति भी जारी की गई थी, इफ्तार पार्टी के दौरान जनता के साथ एक मजबूत कनेक्शन बनता है.

सेना के अधिकारी ने कहा कि ट्वीट पर कुछ लोगों की प्रतिक्रिया देखकर आश्चर्य और दुख हुआ. इस पर अनावश्यक बहस हुई. वहीं मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) यश मोर ने कहा कि भारतीय सेना धार्मिक सद्भाव में सबसे आगे रही है. हम इस पर गर्व करते हैं कि हम अपने हर सैनिक के धर्म को अपनाते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement