बॉर्डर पर भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब, PAK की कई चौकियों को किया तबाह

जम्मू और कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पिछले 2 हफ्तों में कई बार पुंछ और राजौरी जिलों में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

Advertisement
भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई पोस्ट को नुकसान (फाइल फोटो) भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई पोस्ट को नुकसान (फाइल फोटो)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST
  • बॉर्डर पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
  • लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है पाकिस्तान
  • भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में PAK को नुकसान

जम्मू और कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पिछले 2 हफ्तों में कई बार पुंछ और राजौरी जिलों में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है. 

भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई पोस्ट को नुकसान पहुंचा है. सूत्रों ने बताया कि दुश्मन को भारी नुकसान पहुंचा है और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के उकसावे के जवाब में भारत ने पाकिस्तान की चौकियों को नुकसान पहुंचाया है.

Advertisement

पाकिस्तान को पहुंचे नुकसान का अंदाजा उस चिट्ठी से लगाया जा सकता है, जिसमें पाकिस्तानी सेना ने रावलपिंडी के प्रशासन से अस्पतालों के 15 फीसदी बेड को आरक्षित करने की मांग की है.  

चिट्ठी में पाकिस्तानी सेना ने कहा है कि हाल के दिनों में नियंत्रण रेखा पर कई लोग हताहत हुए हैं. बता दें कि पाकिस्तान ने बीते दो हफ्तों में एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस दौरान भारत के 4 सैनिक शहीद भी हुए हैं.

पाकिस्तानी सैनिकों ने कवर फायर देकर जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को दाखिल कराने की कोशिश की है. लेकिन एलओसी पर मुस्तैद भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया. एलओसी पर तनाव बढ़ने के साथ भारतीय सेना पाकिस्तान के बार-बार संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. 

Advertisement

बीते सोमवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में हुई फायरिंग में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) शहीद हो गए थे. एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं बढ़ी हैं. पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में अगस्त माह के अंत और पिछले महीने यानी सितंबर की शुरुआत में भी जेसीओ रैंक के दो अधिकारी शहीद हो गए थे.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement