चॉकलेट, पाकिस्तानी करेंसी, गोला-बारूद... जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ढेर आतंकियों के पास क्या-क्या मिला

जम्मू कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्धों के स्केच भी जारी कर दिए हैं. इस कड़ी में बारामूला में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है.

Advertisement
सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और 28 लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इस कड़ी में सुरक्षाबलों को बारामूला में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. यहां LoC के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से दो राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और सामान बरामद किया है.

Advertisement

ऑपरेशन में दो आतंकी ढेर

इस ऑपरेशन के दौरान सेना ने हाजी पीर सेक्टर में दो घुसपैठियों को मार गिराया और गोला-बारूद बरामद किया है. नियंत्रण रेखा (LoC) पर चलाया गया यह ऑपरेशन इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों को दिखाता है. बरामद की गई वस्तुओं में 2 असॉल्ट राइफलें, गोला-बारूद और युद्ध से संबंधित अन्य सामान शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: 'ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी', पहलगाम हमले पर राजनाथ सिंह का पहला बयान

इसके अलावा इन आतंकियों के पास से कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट भी मिले हैं. गोला-बारूद के जरिए आतंकी कश्मीर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन उनको घुसपैठ के दौरान ही एनकाउंटर कर मार गिराया गया.

पहलगाम हमले के बाद अलर्ट

जम्मू कश्मीर में मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले के संदिग्धों के स्केच भी जारी कर दिए हैं. सोमवार की रात को गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे थे और सुरक्षा हालात का जायजा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय मीटिंग की थी. इसके बाद उन्होंने मंगलवार को पहलगाम की बैसरन घाटी का भी दौरा किया, जहां आतंकियों ने 28 लोगों की हत्या कर दी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मसूद अजहर एक्टिव, PoK में टेरर कैबिनेट से ऑर्डर और TRF की साजिश... समझिए पहलगाम हमले की पूरी क्रोनोलॉजी

अमित शाह ने आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और वह अब दिल्ली आ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने भरोसा दिया कि हमले में शामिल आतंकी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों से जुड़ी कैबिनेट कमेटी की एक अहम बैठक भी होनी है, जिसमें आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की जा सकती है. 

पहलगाम हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूरा देश इस कायराना हमले के खिलाफ एकजुट है. उन्होंने कहा, 'मैं देशवासियों को भरोसा दिलाता हूं कि घटना के मद्देनज़र भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो ज़रूरी होगा. हम सिर्फ़ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया, बल्कि हम उन तक भी पहुंचेंगे, जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिशें रची हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement