उमर अब्दुल्ला बोले- भारत माता की जय के नारे से ऐतराज नहीं

अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य सरकारों को तोड़ने की जैसी कोशिश कांग्रेस 80 के दशक में करती थी. वैसी ही कोशिश इन दिनों बीजेपी कर रही है.

Advertisement
अब्दुल्ला ने कहा- 'भारत माता की जय' नारे से ऐतराज नहीं अब्दुल्ला ने कहा- 'भारत माता की जय' नारे से ऐतराज नहीं

केशव कुमार

  • श्रीनगर,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें 'भारत माता की जय' नारे से कोई ऐतराज नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा ऐतराज सर्टिफिकेट बांटने वालों से है.

80 के दशक की कांग्रेस हो गई है बीजेपी
अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य सरकारों को तोड़ने की जैसी कोशिश कांग्रेस 80 के दशक में करती थी. वैसी ही कोशिश इन दिनों बीजेपी कर रही है. वहीं असहिष्णुता के मसले पर उन्होंने कहा कि इन दिनों शक की बुनियाद पर कार्रवाई की जा रही है. यह गलत है, आप पहले तहकीकात तो कीजिए.

Advertisement

कैंपस में राजनीति से परहेज क्यों
अब्दुल्ला ने कैंपस में राजनीति के मुद्दे पर कहा कि किसी भी लोकतंत्र में एक भी यूनिवर्सिटी बता दीजिए जहां राजनीति की इजाजत नहीं है. आप वोट की इजात देंगे तो राजनीति भी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement