जम्मू-कश्मीर के मसले पर अमित शाह की अगुवाई में अहम बैठक, मनोज सिन्हा भी पहुंचे

कोरोना संकट काल के बीच शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक अहम बैठक होने जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर को लेकर अहम बैठक होनी है.

Advertisement
 गृह मंत्रालय पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा (Photo: ANI) गृह मंत्रालय पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा (Photo: ANI)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • जम्मू-कश्मीर के मसले पर दिल्ली में बैठक
  • गृह मंत्रालय में कई मसलों पर होगी चर्चा

कोरोना संकट काल के बीच शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय में एक अहम बैठक होने जा रही है. गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर को लेकर अहम बैठक होनी है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए गृह मंत्रालय पहुंच गए हैं. 

बैठक में जम्मू-कश्मीर में चल रहीं विकास परियोजनाओं की समीक्षा होगी, साथ ही नए प्रोजेक्ट को लेकर रूपरेखा तय होगी.

Advertisement


मीटिंग में केंद्रीय गृह सचिव, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव समेत आला अधिकारी भी शामिल होंगे. बता दें कि इस मीटिंग में अमरनाथ यात्रा को लेकर भी चर्चा हो सकती है. 

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मामलों में कुछ हदतक कमी आई है, ऐसे में अमरनाथ यात्रा को लेकर क्या फैसला किया जाता है, इसपर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. जून के आखिरी सप्ताह में अमरनाथ यात्रा शुरू होती है, लेकिन कोरोना संकट के कारण अभी इसपर संकट के बादल हैं. 

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर हलचल बढ़ी है. मनोज सिन्हा लगातार बैठकें कर रहे हैं, साथ ही कोरोना संकट के बीच राज्य में अब वैक्सीनेशन के काम को बढ़ावा देने पर ज़ोर दिया जा रहा है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement