केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार सुबह अमरनाथ पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन किए. यहां उन्होंने सुरक्षा और श्रद्धालुओं के लिए किए गए बाकी इंतजामों का भी जायजा लिया. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें भी शेयर की
राजनाथ ने आज तक के साथ खास बातचीत में कहा, 'मैं सुरक्षा और बाकी इंतजामों से संतुष्ट हूं.' गृह मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हाल ही में कुछ आतंकी घटनाएं हुई हैं लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनसे निपट लिया जाएगा.
महबूबा कर रही हैं अच्छा काम
महबूबा मुफ्ती हाल ही में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री बनी हैं. उनके काम के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ ने कहा वो विकास और सुरक्षा के लिए अच्छा काम कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर सरकार विकास पर अच्छा काम कर रही है और महबूबा जी ने सुरक्षा को लेकर जो पहल की है, उससे मैं बहुत खुश हूं.'
उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा भारत
पठानकोट हमले की जांच को लेकर भारत की तरफ से एक जांच दल के पाकिस्तान जाने का लंबे समय से इंतजार चल रहा है. इसके लिए पाकिस्तान के रिस्पॉन्स का इंतजार किया जा रहा है. राजनाथ ने कहा, 'पाकिस्तान हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वो हमारे जांच दल को पाकिस्तान आने की अनुमति देकर पठानकोट हमले की जांच में मदद करेगा.'
मोनिका शर्मा / अशरफ वानी