मन्नान वानी के एनकाउंटर के खिलाफ कश्मीर में स्कूल-कॉलेज बंद

सईद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक की अध्यक्षता वाले अलगाववादी समूह संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) ने हिज्बुल कमांडर मनान बशीर वानी की मौत के विरोध में बंद का आह्रान किया.

Advertisement
मन्नान वानी (फोटो-आजतक आर्काइव) मन्नान वानी (फोटो-आजतक आर्काइव)

रविकांत सिंह

  • श्रीनगर,
  • 12 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मन्नान बशीर वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने के बाद अलगाववादियों ने शुक्रवार को कश्मीर में बंद का आह्वान किया. इस बंद से घाटी में आम जनजीवन काफी प्रभावित रहा.

अधिकारियों ने बताया कि बंद के कारण कश्मीर में स्कूल, कॉलेज, बाजार और दुकानें नहीं खुलीं. अलगाववादियों के संगठन ज्वाइंट रेसिस्टेंस लीडरशिप ने बंद का आयोजन किया. इसमें सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक शामिल रहे. उन्होंने बताया कि अधिकतर जगहों पर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था ठप रही लेकिन कुछ प्राइवेट गाड़ियां सड़कों पर देखी गईं.

Advertisement

प्रदेश के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में वानी और उसके सहयोगी आशिक हुसैन जरगर के मारे जाने के बाद अलगाववादियों ने बंद का आह्वान किया था. उन्होंने बताया कि घाटी में स्थिति लगभग शांतिपूर्ण रही. हालांकि, बंद के मद्देनजर बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया.

गौरतलब है कि वानी पीएचडी छोड़ आतंकी गुट से जुड़ गया था. जनवरी में आतंकवादी संगठन में शामिल होने से पहले वानी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का पीएचडी छात्र था. वह कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके का रहने वाला था, जहां हजारों लोगों ने उसके जनाजे में हिस्सा लिया.

इलाके में विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाए गए. हंदवाड़ा की शतगुंड़ गांव में आतंकवादियों के होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने गुरुवार को खोज अभियान शुरू किया, जहां मुठभेड़ में वानी और एक अन्य कश्मीरी आतंकवादी आशिक जरगर मारे गए. एहतियात के तौर पर कश्मीर के बारामूला और जम्मू के बनिहाल के बीच रेल सेवाएं रोक दी गईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement