J-K: गांदरबल और उधमपुर जिले में 4G इंटरनेट सेवा बहाल, 8 सितंबर तक रहेगी जारी

उधमपुर और गांदरबल जिले में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा को बहाल करने का फैसला लिया गया है. रविवार रात 9 बजे से 8 सितंबर तक के लिए 4जी सेवा ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है.

Advertisement
J-K के दो जिलों में 4जी सेवा बहाल (फाइल फोटो) J-K के दो जिलों में 4जी सेवा बहाल (फाइल फोटो)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:22 AM IST

  • जम्मू और कश्मीर के दो जिलों में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल
  • उधमपुर और गांदरबल जिले में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा शुरू

अनुच्छेद 370 हटने के एक साल बाद जम्मू और कश्मीर के दो जिलों में 4जी इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है. प्रशासन ने उधमपुर और गांदरबल जिले में हाई स्पीड इंटरनेट सेवा को बहाल करने का फैसला लिया है. रविवार रात 9 बजे से 8 सितंबर तक के लिए ये सेवा ट्रायल के तौर पर शुरू की गई है. जबकि अन्य जिलों में, इंटरनेट की स्पीड 2जी तक ही सीमित रहेगी. ये फैसला जम्मू और कश्मीर जोन के आईजी ने लिया है.

Advertisement

आधिकारिक बयान के अनुसार, मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में रात 9 बजे से हाई स्पीड इंटरनेट बहाल कर दी गई है. 4जी इंटरनेट को ट्रायल के तौर पर बहाल किया गया और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाएगी. जम्मू-कश्मीर में हाई स्पीड इंटरनेट को बैन करने के पीछे अलगाववादियों और आतंकियों का हवाला दिया गया था.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में पायलट की सुनवाई शुरू, माकन बने इंचार्ज, तीन सदस्यों की समिति गठित

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से कुछ क्षेत्रों में 4जी सेवाओं को बहाल करने की संभावना तलाशने के लिए कहा था. जस्टिस एनवी रमना, आर सुभाष रेड्डी और बीआर गवई की तीन जजों की बेंच ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई की थी.

ये भी पढ़ें- शिवसेना का केंद्र सरकार पर हमला- रूस ने दिया आत्मनिर्भरता का सबक, हम प्रवचन देते रह गए

Advertisement

इससे पहले जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने 2जी इंटरनेट सेवा को 19 अगस्त तक के लिए बढ़ाने का आदेश जारी किया था. प्रशासन ने कहा था कि 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवा पर पाबंदी जारी रहेगी. प्रमुख सचिव ने कहा, यह भारत की संप्रभुता और अखंडता के हित में है. राज्य की सुरक्षा के लिए और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये फैसला आवश्यक था. ये निर्देश 19 अगस्त, 2020 तक लागू रहेंगे. लेकिन अब दो जिलों में 4जी सेवा को बहाल कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement