केंद्र में नई सरकार आने के बाद एक बार फिर कश्मीर नीति पर हर किसी का ध्यान है. इस बार अमित शाह गृहमंत्री हैं, ऐसे में विपक्षी सवाल खड़े कर रहे हैं. पीडीपी की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से बात करने की वकालत की और अमित शाह पर वार किया. अब पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने उन पर पलटवार किया है. गंभीर ने लिखा कि मुफ्ती का इस तरह सवाल करना, हास्यास्पद है.
गौतम गंभीर ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘हालांकि हम कश्मीर की समस्या के समाधान की बात कर रहे हैं. लेकिन महबूबा मुफ्ती के द्वारा अमित शाह की नीति को क्रूर कहना पूरी तरह से हास्यास्पद है. इतिहास हमारे धैर्य और धीरज का गवाह रहा है. लेकिन अगर ऑपरेशन के जरिए मेरे कश्मीरी लोग सुरक्षित रहते हैं तो ऐसा ही सही है’.
आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. महबूबा ने ट्वीट कर इस बात की अपील की थी कि इस मसले के राजनीतिक समाधान की जरूरत है. इसमें पाकिस्तान समेत सभी पक्ष शामिल होने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने अमित शाह पर निशाना साधा, मुफ्ती ने लिखा कि अमित शाह अगर चाह रहे हैं कि बल के प्रयोग के साथ मामला जल्दी सुलझ जाएगा, तो ये हास्यास्पद है.
गौरतलब है कि बतौर बीजेपी प्रमुख अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान धारा 370, अनुच्छेद 35ए पर आक्रामक रुख अपनाया था. ऐसे में अब जब वह गृहमंत्री हैं तो ये सभी मुद्दे उनके ही जिम्मे हैं. इसी वजह से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
गृह मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद अमित शाह ने पहले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से मुलाकात की और उसके बाद सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से बात की. इस दौरान शाह ने कश्मीर पर नई रणनीति बनाई.
आपको बता दें कि गौतम गंभीर और महबूबा मुफ्ती के बीच काफी लंबे समय से ट्विटर पर जंग छिड़ती आई है, इससे पहले चुनाव प्रचार या फिर जब गंभीर राजनीति में नहीं आए थे तब भी दोनों ट्विटर पर आमने-सामने आ गए थे.
aajtak.in