जम्मू के बस अड्डे में धमाका, नए साल पर उधमपुर में आतंकी हमले का अलर्ट जारी

खुफिया एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक जैश के आतंकी जम्मू के उधमपुर जिले में मौजूद सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं. जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
जम्मू के बस स्टैंड पर धमाके से मचा हड़कंप.  (फोटो-ANI) जम्मू के बस स्टैंड पर धमाके से मचा हड़कंप. (फोटो-ANI)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

नए साल पर जम्मू और कश्मीर में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभाग के मुताबिक, जैश के आतंकी जम्मू के उधमपुर जिले में मौजूद सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं. इस बीच शुक्रवार की रात जम्मू में बस स्टैंड पर कम तीव्रता वाला धमाका हुआ. इस धमाके में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, जम्मू के बस स्टैंड पर अज्ञात शख्स ने कुछ फेंका, जिसके बाद कम तीव्रता का धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर बस स्टैंड में मौजूद लोग भी घबरा गए. इस बीच सामने पुलिस स्टेशन पर मौजूद जवान भी अलर्ट हो गए. धमाके की खबर पाकर मौके पर सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारी भी पहुंच गए और इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

धमाके और खुफिया इनपुट के बाद जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई है. स्पेसिफिक इनपुट के मुताबिक, जम्मू के उधमपुर जिले में मौजूद सुरक्षा प्रतिष्ठानों को जैश के आतंकी निशाना बनाने की फिराक में है. इसके साथ ही सुरक्षा बलों पर भी बड़े हमले का अलर्ट है. कई जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बॉर्डर पर बीएसएफ को अलर्ट किया गया है.

Advertisement

इससे पहले शुक्रवार की रात जम्मू के सांबा सेक्टर में सेना के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान जमीन में दबे दो एके 47 और कई हथियार बरामद किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement