J-K: कुपवाड़ा में लश्कर के दो आतंकी मारे गए, 12 घंटे में उत्तरी कश्मीर में ये दूसरा एनकाउंटर

इससे पहले सोमवार को सोपोर में एनकाउंटर हुआ था. इसमें एक आतंकी मारा गया था. उसकी पहचान पाकिस्तान के लाहौर के रहने वाले के रूप में हुई थी.

Advertisement
आर्मी और पुलिस के जवान मोर्चा संभाले हैं. आर्मी और पुलिस के जवान मोर्चा संभाले हैं.

सुनील जी भट्ट / अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST
  • एक दिन पहले सोपोर में एनकाउंटर हुआ था
  • सोपोर में मारा गया था पाकिस्तानी आतंकी

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. मौके पर पुलिस और सेना के जवान डटे हैं. ये मुठभेड़ चकतारस कंडी इलाके में हो रही है. पिछले 12 घंटे के दौरान उत्तरी कश्मीर में ये दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले सोमवार को सोपोर में एक मुठभेड़ हुई थी.

बीएसएफ ने बताया कि अखनूर इलाके में रात करीब 10.45 बजे की घटना है. वहां करीब 800 मीटर ऊंचाई पर कुछ आवाज सुनाई दी. इस पर अलर्ट जवानों ने 2 राउंड फायरिंग की और साथियों को सूचित किया. वहीं, कश्मीर के आईजीपी ने बताया कि मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर के दो आतंकी मारे गए हैं. इसमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है, जिसका नाम तुफैल है. अन्य की तलाश में ऑपरेशन चल रहा है. 

Advertisement

इससे पहले सोमवार को सोपोर में एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया था. उसकी पहचान पाकिस्तान के लाहौर के रहने वाले के रूप में हुई थी. आतंकी के पास एक राइफल, 5 मैग्जीन के साथ ही गोला बारूद बरामद किया गया है. मारा गया आतंकी लश्कर से जुड़ा था.  

घाटी में इन दिनों दहशतगर्दों का दुस्साहस जारी है. हाल ही में दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया है. पुलिस के मुताबिक दहशतगर्दों ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका है. इसमें दो मजदूर घायल हो गए थे. वहीं 26 दिन में टारगेट किलिंग की 10 घटनाएं सामने आने के बाद घाटी से पलायन की खबरें भी आई थीं.

लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं से कश्मीरी हिंदुओं में इस बात का डर है कि 'पता नहीं, कौन, कब, कहां से गोली मार दे.' सुरक्षाबल मुस्तैद है. कई आतंकी मारे भी जा चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके टारगेट किलिंग की घटनाएं नहीं रुक रहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement