J&K: पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जानकारी के मुताबिक आतंकियों और सेना के जवानों की बीच गोलीबारी जारी है.

Advertisement

aajtak.in

  • पुलवामा,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:56 AM IST
  • पुलवामा में एक बार फिर आतंकियों का दुस्साहस
  • सुबह से सेना और आतंकियों की मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. आतंकवादियों के पास से एके सीरीज राइफल समेत अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. बुधवार सुबह सुरक्षाबलों को चांदगाम इलाके के एक घर में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. सुरक्षाबलों के यहां सुबह पहुंचते ही आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. बताया गया कि सुरक्षाबलों ने पहले सरेंडर कराने की कोशिश की लेकिन आतंकियों की ओर से लगातार फायरिंग होती रही. 

Advertisement

बता दें कि साल 2022 के पांच दिनों में ये चौथी मुठभेड़ है. हाल ही में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में सेना ने 9 आंतकियों को मार गिराया था. इसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य भी शामिल थे.


नए साल के पहले दिन भी आतंकियों ने दुस्साहस किया था. इसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. लिहाजा जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों संग हुई मुठभेड़ में एक दहशतगर्द को मौत के घाट उतार दिया गया है.  

सेना के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल 171 आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया है. इस लिस्ट में 19 आतंकवादी तो पाकिस्तान के रहे, तो 151 स्थानीय बताए गए. अब इस साल फिर इन आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी है.  वहीं पिछले दिनों में सुरक्षाबलों द्वारा सबसे ज्यादा जैश के आतंकियों को मारा गया है. कुल चार जैश के दहशतगर्द सेना की कार्रवाई का शिकार हुए हैं.
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement