पाक से DGMO स्तर की बातः भारत की दो टूक, घुसपैठ-फायरिंग का करारा जवाब मिलेगा

PAK डीजीएमओ की सिफारिश के बाद सोमवार सुबह 10.30 बजे भारतीय सेना के डीजीएमओ ने पाकिस्तानी आर्मी के द्वारा लगातार शांति के माहौल को बिगाड़ने का मुद्दा उठाया गया.

Advertisement
भारत-पाक में डीजीएमओ लेवल की बात भारत-पाक में डीजीएमओ लेवल की बात

मंजीत नेगी

  • श्रीनगर,
  • 05 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लगातार बढ़ रही घटनाओं के बीच दोनों देशों की सेना के डीजीएमओ ने एक दूसरे से बात की. सोमवार को हुई इस बातचीत में LOC पर लगातार हो रही फायरिंग पर चर्चा हुई. PAK डीजीएमओ की सिफारिश के बाद सोमवार सुबह 10.30 बजे भारतीय सेना के डीजीएमओ ने पाकिस्तानी आर्मी के द्वारा लगातार शांति के माहौल को बिगाड़ने का मुद्दा उठाया गया.

बैठक के बाद भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत की ओर से की जा रही फायरिंग में उनके देश के नागरिकों के मारे जाने का मुद्दा उठाया लेकिन भारत की ओर से साफ कर दिया गया कि भारतीय सेना पूरी तरह से पेशवर है, जो कभी आम जनता को नुकसान नहीं पहुंचाती. भारत ने ये भी साफ कर दिया कि भारत सीमा पर शांति चाहता है लेकिन पाक सेना घुसपैठियों की मदद करेगी और नियंत्रण रेखा के उस पार से फायरिंग करेगी तो उसे माकूल जवाब दिया जाएगा.

Advertisement

 

 

आपको बता दें कि उत्तरी कश्मीर के सुंबल बांदीपोरा में स्थित सीआरपीएफ के कैंप पर सोमवार सुबह आतंकी हमला हुआ है. पुलिस ने इसे सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. यह कैंप उत्तरी कश्मीर में सीआरपीएफ के 45वें बटालियन का मुख्यालय है.

खबरों के मुताबिक सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादी मार गिराए गए हैं. आतंकियों को ढेर करने के बाद सीआरपीएफ जवानों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए. बता दें कियह हमला करीब 3.45 बजे, 4 विदेशी आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के शिविर में गोलिओं की बारिश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement