J-K में कांग्रेस-NC-पीडीपी में सरकार बनाने पर बातचीत, BJP ने बताया- PAK प्रायोजित

जम्मू कश्मीर में अगले महीने राज्यपाल शासन की मियाद पूरी हो रही है, जिसके चलते राज्य में सरकार बनाने की कोशिशें देखने को मिल रही हैं.

Advertisement
उमर अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो) उमर अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

पूजा शाली / कुमार विक्रांत

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन पूरा होने की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, सूबे की सियासत में हलचल भी उतनी ही तेज हो रही है. सज्जाद लोन की पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के गठजोड़ की अटकलों के बीच अब मामला कांग्रेस, पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) और नेशनल कॉन्फ्रेंस के पाले में पहुंच गया है. तीनों दलों के बीच कश्मीर में सरकार बनाने पर बातचीत चल रही है. हालांकि, बीजेपी ने इस कोशिश को पाकिस्तान प्रायोजित करार दिया है.

Advertisement

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को बताया कि एक सुझाव के तौर पर इस दिशा में बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा, 'पार्टियों (पीडीपी, एनसी, कांग्रेस) का ये कहना था कि क्यों न हम इकट्ठा हो जाएं और सरकार बनाएं. अभी सरकार बनाने वाली स्टेज नहीं है, एक सुझाव के तौर पर बातचीत चल रही है.'

दिल्ली पहुंचेंगे कश्मीर के नेता

कांग्रेस की प्रभारी महासचिव अम्बिका सोनी ने कश्मीर में प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता के नेतृत्व में एक पैनल का गठन किया है. ये पैनल ही उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती से बात कर रहा है. 23 नवंबर को अम्बिका ने दिल्ली में जम्मू कश्मीर के 50 नेताओं को बैठक के लिए बुलाया है. ये बैठक पंजाब भवन में होगी, जहां नॉन बीजेपी डेमोक्रेटिक अलायंस बनाने पर विचार होगा.

Advertisement

बीजेपी नेता ने बताया पाक प्रायोजित

जम्मू कश्मीर के बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता पीडीपी, एनसी और कांग्रेस के गठबंधन पर गंभीर इल्जाम लगाया है. गुप्ता का आरोप है कि बीजेपी को सरकार बनाने से दूर रखने के लिए दुबई में साजिश रची गई है, जो पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में इन तीनों दलों के गठबंधन की सरकार बनती है तो यह जनता के साथ विश्वासघात होगा.                      

क्या हैं विधानसभा के समीकरण

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 89 सीटे हैं, जिनमें से दो सदस्य मनोनीत किए जाते हैं. ऐसी स्थिति में सरकार बनाने के लिए 44 विधायकों की जरूरत होती है. मौजूदा स्थिति में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के पास 28, बीजेपी के 25 और नेशनल कॉन्फ्रेंस के पास 15 और कांग्रेस के पास 12 सीटे हैं. यानी अगर पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक साथ आते हैं तो आंकड़ा 55 तक पहुंच रहा है और आसानी से सरकार का गठन किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement