जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीमा से सटे चौकियों और गांवों में पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को 3 स्थानों पर भारी मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की जिसमें एक जवान घायल हो गया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि राजौरी जिले के नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टरों और पुंछ जिले में कृष्णा घाटी सेक्टर में सीमा पार से बिना उकसावे की गोलीबारी का भारतीय सेना ने जवाब दिया.
कृष्णा घाटी में दागे मोर्टार
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नौशेरा के कालल क्षेत्र में एक सीमावर्ती चौकी की रक्षा में तैनात सिपाही को गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा में सबसे पहले सुबह साढ़े 11 बजे गोलीबारी की. इसके बाद शाम करीब 6 बजे कृष्णा घाटी में मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की.
एक ही दिन में तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन
उन्होंने बताया कि सुंदरबनी सेक्टर में रात साढ़े 10 बजे संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया. उन्होंने बताया कि पिछले रिपोर्ट तक सीमा पार से गोलाबारी रुकी नहीं. यह मंगलवार को पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन का तीसरा मामला है. उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन अभी पाकिस्तान की ओर से हताहतों की जानकारी नहीं है.
जैश के ठिकानों पर हमले के बाद सीमा पार से गोलीबारी बढ़ी
पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत द्वारा 26 फरवरी को खैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के बालाकोट में जैश-ए मोहम्मद के आतंकवादी शिविर पर हमला किए जाने के बाद पाकिस्तान द्वारा संघर्षविराम का उल्लंघन बढ़ गया है.
एक हफ्ते में 60 से अधिक बार पाकिस्तान ने की फायरिंग
पिछले हफ्ते नियंत्रण रेखा पर, खासकर राजौरी और पुंछ जिलों में पाकिस्तान ने संघर्षविराम का 60 से अधिक बार उल्लंघन किया है जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित 4 लोग मारे गए.
aajtak.in