क्रिकेट घोटाले में फंसे फारूक अब्दुल्ला, सीबीआई ने दायर की चार्जशीट

क्रिकेट एकेडमी स्कैम केस में फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ आरोप तय हो गए हैं. सीबीआई ने आज श्रीनगर में मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट के सामने उनके खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है.

Advertisement
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला

जावेद अख़्तर / मुनीष पांडे

  • श्रीनगर,
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका लगा है. क्रिकेट एकेडमी स्कैम केस में फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी गई है. सीबीआई ने आज श्रीनगर में मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट के सामने उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की.

फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ आपराधिक साजिश (120बी), 406 और 409 जैसी धाराओं में केस दर्ज है. अब्दुल्ला समेत कुल चार लोगों के खिलाफ ये चार्जशीट दायर की गई है.

Advertisement

यह घोटाला 2012 में सामने आया था, जब जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मंजूर वजीर ने एसोसिएशन के पूर्व अधिकारियों मुहम्मद सलीम और अहसान मिर्जा के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.

इसके बाद सितंबर 2015 में हाई कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. आरोप है कि अप्रैल 2002 से दिसंबर 2011 के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एसोसिएशन को पैसा जारी किया था. आरोप है कि 2002 से 2011 के बीच बीसीसीआई ने राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने के मकसद से 112 करोड़ रुपये भेजा था. आरोप है कि इस पैसे में से करीब 46 करोड़ रुपये का गबन किया गया. जिस वक्त यह गड़बड़ी की गई, तब फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे.

Advertisement

जनवरी में हुई थी पूछताछ

फारूक अब्दुल्ला से इस केस के संबंध में सीबीआई अधिकारियों ने जनवरी 2018 में पूछताछ की थी. इससे पहले पुलिस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन पुलिस जांच सवालों के घेरे में आने के बाद हाई कोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी थी.

फारूक अब्दुल्ला के अलावा जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन महासचिव सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अफसान अहमद मिर्जा और जे एंड के बैंक के एक्जीक्यूटिव अधिकारी बशीर अहमद के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement