राजौरी में LoC पर घुसपैठ की कोशिश में एक आतंकी ढेर, दो वापस भागे

सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है. नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ की कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया गया जबकि दो से तीन आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए.

Advertisement
LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम

मंजीत नेगी

  • जम्मू,
  • 21 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है. नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ की कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया गया जबकि दो से तीन आतंकी वापस पाकिस्तान की ओर भाग गए.

केरी सेक्टर में हुई घुसपैठ की कोशिश
घुसपैठ की ये कोशिश एलओसी से सटे राजौरी के केरी सेक्टर में हुई. सीमा पर तैनात जवानों ने सीमा पार से तीन-चार आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों को नोटिस किया. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. घुसपैठियों ने भी जवानों पर फायरिंग की.

Advertisement

आधे घंटे तक हुई फायरिंग
करीब आधे घंटे तक गोलीबारी चली. इस कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया. अंधेरे का फायदा उठाकर बाकी आतंकी भागने में कामयाब रहे.

पूरी तैयारी के साथ आए थे आतंकी
सुबह सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की तलाशी ली. इलाके से एक काला बैग, नाइटर विजन कैमरा, एके राइफल की गोलियां, ड्राई फ्रूट आदि बरामद किया गया. मृत आतंकी के पास से एक एक-47 राइफल और 6 गोलियां मिली हैं. इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement