35ए पर कश्मीर घाटी बंद, अमरनाथ यात्रा स्थगित, पढ़ें बड़े UPDATE

35 A अनुच्छेद राज्य विधायिका को यह अधिकार देता है कि वह कोई भी कानून बना सकती है और उन कानूनों को अन्य राज्यों के निवासियों के साथ समानता का अधिकार और संविधान द्वारा प्राप्त किसी भी अन्य अधिकार के उल्लंघन के तहत चुनौती नहीं दी जा सकती है.

Advertisement
कश्मीर में दो दिन का बंद कश्मीर में दो दिन का बंद

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 35-ए की वैधानिकता पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले ही घाटी में माहौल गरमा गया है. 35-ए हटाने के खिलाफ यहां अलगाववादियों ने बंद बुलाया है. सभी राजनीतिक दल भी इसपर एकमत हैं.

अलगाववादियों ने सुनवाई के मद्देनजर दो दिन का बंद बुलाया है. रविवार और सोमवार को घाटी में बंद का आह्वान किया गया है, जिसके चलते अमरनाथ यात्रा भी रद्द कर दी गई है.

Advertisement

अलगाववादी समेत सभी दल एकमत

इस मसले पर अलगाववादियों के अलावा राज्य के सभी राजनीतिक दल एकमत हैं. हुर्रियत नेता बिलाल वार ने कहा है कि 35 ए के कारण कश्मीर एक है. अगर इसे हटाया गया तो जंग छिड़ जाएगी. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस का कहना है कि बंद के दौरान कोई तिरंगा नहीं उठाएगा और ऐसा करने पर अंजाम बुरा होगा. नेशनल कान्फ्रेंस, पीडीपी, माकपा और कांग्रेस की राज्य इकाई सहित राजनीतिक दल और अलगाववादी अनुच्छेद 35 ए पर यथास्थिति बनाए रखने की मांग कर रहे हैं. पीडीपी इस मसले को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर चुकी है.

शाह फैसल ने भी किया समर्थन

सोशल मीडिया पर अपनी एक टिप्पणी के कारण पहले अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना कर चुके आईएएस अफसर शाह फैसल भी 35-ए के समर्थन में उतर आए हैं. उन्होंने रविवार को संविधान के अनुच्छेद 35-ए की तुलना निकाहनामे (विवाह दस्तावेज) से की. फैसल ने ट्वीट किया, 'आप इसे रद्द करेंगे और रिश्ता खत्म हो जाएगा. बाद में बात करने के लिए कुछ नहीं बचेगा.'

Advertisement

बता दें कि अनुच्छेद 35 ए राष्ट्रपति के 1954 के आदेश से संविधान में शामिल किया गया था, जो जम्मू कश्मीर के स्थानीय निवासियों को विशेष दर्जा प्रदान करता है. इसके अंतर्गत दिए गए अधिकार 'स्थाई निवासियों' से जुड़े हुए हैं. यही वजह है कि अलगाववादियों समेत सभी राजनीतिक दल 35ए को लागू रखे जाने के पक्ष में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement