जम्मू-कश्मीर के मेंढर इलाके में गोलीबारी, संदिग्ध घुसपैठ को सेना ने किया नाकाम

जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में शनिवार तड़के बर्फबारी से घिरे मेंढर के एक गांव में गोलीबारी हुई और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. बर्फबारी होने के बाद से सीमा पार के आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं जिसे रोकने के लिए बॉर्डर पर तैनात सैनिक हाई अलर्ट पर हैं.

Advertisement

aajtak.in

  • पुंछ,
  • 03 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास संदिग्ध गतिविधि देखने के बाद भारतीय सेना ने उस इलाके में घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए गोलीबारी की ही. अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को सेना के जवानों ने मेंढर के साबरा गली इलाके में संदिग्ध गतिविधियों को देखा और तुरंत जवाबी कार्रवाई की.

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के बर्फबारी से घिरे मेंढर के बॉर्डर से सटे में गोलीबारी हुई और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.

Advertisement

सेना के अधिकारी ने कहा कि हाल की बर्फबारी के बाद सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए एलओसी की सुरक्षा करने वाले सैनिक हाई अलर्ट पर हैं.

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने शुक्रवार को पुंछ सेक्टर में अग्रिम पोस्ट का दौरा किया और सेना की ऑपरेशन तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सभी रैंकों के अधिकारियों और जवानों को हर तरह की चुनौतियों के प्रति सतर्क और तैयार रहने का कहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement