जम्मू- कश्मीर में सेना के एक और जवान को अगवा करने की खबर आ रही है. यह जवान जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फ्रैंट्री यूनिट में तैनात है और अभी छुट्टी में अपने घर गया हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादियों ने उसको घर से अगवा किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
सेना के इस जवान की पहचान मोहम्मद यासिन के रूप में हुई है. वो मध्य कश्मीर के बडगाम के काज़ीपुरा चादुरा का रहने वाला है. वहीं, जवान के अगवा होने की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हो गई हैं. साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसके अलावा सेना ने भी अपने जवान के अगवा होने की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मोहम्मद यासिन को अगवा करने के पीछे किस आतंकी संगठन और आतंकवादियों का हाथ है.
यह पहला मौका नहीं है, जब आतंकवादियों ने छुट्टी पर गए सेना के किसी जवान को अगवा किया है. इससे पहले आतंकवादियों ने सेना के जवान औरंगजेब को छुट्टी पर घर जाने के दौरान अगवा कर दिया था. बाद में आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी. इससे भी पहले साल 2017 में आतंकियों ने सेना के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को अगवा किया था और हत्या कर दी थी. लेफ्टिनेंट उमर फैयाज भी छुट्टी में अपने घर गए हुए थे.
आपको बता दें कि कश्मीर घाटी में सेना के ऑल आउट ऑपरेशन से आतंकी बौखलाए हुए हैं. इस ऑपरेशन के तहत सेना घाटी में आतंकवादियों का खात्मा करने में जुटी हुई है. सुरक्षा बल लगातार आतंकियों को ढेर कर रहे हैं. इससे बौखलाए आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं.
सेना के जवान को अगवा करने की यह ताजा घटना उस समय सामने आई है, जब पुलवामा आतंकी हमले और फिर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया था.
भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारत की इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला बोलने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायुसेना ने इसको विफल कर दिया था. इस हवाई भिड़ंत के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 को भी मार गिराया था.
शुजा उल हक