फिर पुलवामा जैसा हमला करने की साजिश, जवानों ने जब्त किया 52 किलो विस्फोटक

बड़ी मात्रा में विस्फोटक 416 छोटे-छोटे पैकेट में रखे गए थे. एक पैकेट में तकरीबन साव सौ ग्राम विस्फोटक भर कर टैंक में रखे गए थे. विस्फोटक सिनटेक्स टैंक में रखे गए थे.

Advertisement
बरामद विस्फोटक बरामद विस्फोटक

अभि‍षेक भल्ला / गौरव सावंत

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST
  • सुरक्षा बलों और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया
  • जॉइंट ऑपरेशन में विस्फोटक का जखीरा बरामद
  • 416 छोटे-छोटे पैकेट में रखे गए थे विस्फोटक

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए एक और पुलवामा जैसा हमला होने से बचा लिया. घटना कश्मीर के गडीकल इलाके में करेवा की है, जहां एक सिंटेक्स टैंक में कई किलो विस्फोटक बरामद किया गया.

सुरक्षा बलों और स्थानीय पुलिस की टीम ने गुरुवार को सुबह 8 बजे करेवा में जॉइंट ऑपरेशन चलाया था. इसी दौरान उन्हें गड्ढे में एक सिंटेक्स टैंक दिखा. टैंक में संयुक्त टीम ने गहनता से छानबीन की तो उसमें 52 किलोग्राम विस्फोटक बरामद हुआ. इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक 416 छोटे-छोटे पैकेट में रखे गए थे. एक पैकेट में तकरीबन साव सौ ग्राम विस्फोटक भर कर टैंक में रखे गए थे.

Advertisement

सुरक्षा बलों और पुलिस की टीम ने खतरा भांपते हुए और भी जगह सर्च ऑपरेशन चलाया. पहले टैंक से कुछ दूरी पर एक और टैंक बरामद हुआ. इसमें एक साथ 50 डेनोनेटर्स रखे गए थे. बता दें, एक साथ विस्फोटक और डेटोनेटर्स जुटाए जाने का मकसद साफ था कि आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि समय रहते इसे टाल दिया गया. 

जिस जगह से यह बरामदगी हुई है वहां से महज कुछ ही दूरी पर नेशनल हाइवे है. यह स्थान लातीपोरा से 9 किमी दक्षिण पूर्व की दिशा में है. यूं कहें तो यह वही इलाका है जहां पुलवामा हमला हुआ था. बता दें, साल 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख को पुलवामा में भीषण आतंकी हमला हुआ था. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. विस्फोटकों की बरामदगी से आशंका लगाई जा रही है कि आतंकी फिर किसी बड़े हमले की फिराक में थे जिसे सुरक्षा बलों के जवानों ने नाकाम कर दिया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement