अनंतनाग में दो आतंकी ढेर, ट्रेन-इंटरनेट सर्विस रोकी गई

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में घाटी में आतंकी हमलों में तेजी आई है. एक ओर आतंकी सेना को निशाना बना रहे हैं, तो वहीं सेना भी ऑपरेशन चला उनका खात्मा कर रही है.

Advertisement
File Photo File Photo

अशरफ वानी

  • अनंतनाग,
  • 29 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खानबल के मुनिवाद गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्ट सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज तड़के घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी एसपी वैद्य ने भी इस ऑपरेशन की पुष्टि की. उन्होंने बताया, आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हुई. बता दें कि मुठभेड़ के बाद इलाके में ट्रेन और इंटरनेट सर्विस रोक दी गई है.

Advertisement

कल पुलवामा में किया था हमला...

बता दें कि मंगलवार को ही घाटी के पुलवामा में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर IED ब्लास्ट किया था. ये ब्लास्ट पुलवामा के नौपारा इलाके में किया गया था.

आतंकियों ने ब्लास्ट के जरिए सेना की गाड़ी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, इस ब्लास्ट में कुछ हद तक गाड़ी को नुकसान भी पहुंचा. जिसके बाद जवानों ने आतंकियों पर फायरिंग की. इस दौरान आतंकी वहां से भागने में सफल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement