राज्यसभा में बोले अमित शाह- कश्मीर को हम देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे

गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर कहा कि कश्मीर हमेशा केंद्र शासित प्रदेश नहीं रहेगा, हम कश्मीर को देश का सबसे विकसित राज्य बनाएंगे. उन्होंने विपक्षी दलों से आह्वान किया कि कश्मीर को सामान्य बनाने के लिए सरकार की सहायता करें और सब मिलकर काम करें.

Advertisement
गृहमंत्री अमित शाह (ANI) गृहमंत्री अमित शाह (ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर कहा कि कश्मीर हमेशा केंद्र शासित प्रदेश नहीं रहेगा, हम कश्मीर को देश का सबसे विकसित राज्य बनाएंगे. उन्होंने विपक्षी दलों से आह्वान किया कि कश्मीर को सामान्य बनाने के लिए सरकार की सहायता करें और सब मिलकर काम करें. हमारे साथ नहीं रहने वाले दलों ने भी आज इस बिल पर हमारा साथ दिया है. सदन को एकमत से इस बिल और संकल्प का समर्थन करना चाहिए.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि कश्मीर के लोगों को 21वीं सदी में जीने का हक नहीं है क्या? उकसाने वालों के बच्चे लंदन और अमेरिका में पढ़ रहे हैं, अपने लिए सब कर लिया लेकिन घाटी के युवाओं को पढ़ने और आगे बढ़ने नहीं देना चाहते. धारा 370 के रहते कश्मीर में आतंकवाद को खत्म नहीं किया जा सकता. मोदी सरकार में हम घाटी के युवाओं को गले लगाना चाहते हैं, उन्हें अच्छी शिक्षा, सुविधा, सेहत देना चाहते हैं, बाकी भारत के विकास में शामिल करना चाहते हैं जिसके लिए 370 को हटाना जरूरी है.

गृहमंत्री ने कहा कि नेहरू ने भी इसे हटाने की बात कही थी, उन्होंने कहा था कि वक्त बीतने के साथ ही ये 370 खुद घिस जाएगा. लेकिन कश्मीर के नेताओं के चलते घिसते-घिसते भी इसे नहीं हटाया गया. सिब्बल के आरोप पर अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल ने कभी जम्मू-कश्मीर मामले को डील नहीं किया. उन्होंने जूनागढ़ को डील किया जो बगैर 370 के भारत में शामिल हुआ. कश्मीर को पंडित नेहरू ने डील किया जो 370 के साथ भारत में है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद जन्मा, पनपा. अनुच्छेद 370 ने ही वहां के युवाओं में अलगाववाद की भावना डाली जिसका फायदा पाकिस्तान ने उठाया. आज तक 41 हजार लोग वहां क्यों मारे गए? किसकी नीति के कारण 41 हजार लोग मारे गए? हमने तो कोई नीति नहीं बदली, नेहरू जो शुरू करके गए थे, वही चलती रही.

अमित शाह ने कहा कि राजस्थान, गुजरात का युवा क्यों गुमराह नहीं होता, सिर्फ कश्मीर का क्यों होता है? क्योंकि वहां 370 से पैदा हुआ अलगाववाद का बीज नहीं है. हुर्रियत, घुसपैठिये, आईएसआई ने कश्मीर के युवाओं को गुमराह किया है तभी इतने लोगों की जान गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement