अमरनाथ तीर्थयात्रियों को जम्मू के होटलों में एडवांस बुकिंग पर मिलेगी 30 प्रतिशत की छूट

एक जुलाई से शुरू हो रही 62 दिवसीय तीर्थयात्रा के दो मार्ग हैं. एक अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और दूसरा गांदरबल जिले में छोटा लेकिन दुर्गम बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर लंबा है. यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से 30 जून को रवाना होगा.

Advertisement
अमरनाथ तीर्थयात्रियों को जम्मू के होटलों में एडवांस बुकिंग पर मिलेगी 30 प्रतिशत की छूट अमरनाथ तीर्थयात्रियों को जम्मू के होटलों में एडवांस बुकिंग पर मिलेगी 30 प्रतिशत की छूट

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

जम्मू में रुकने वाले अमरनाथ तीर्थयात्रियों को होटल की पहले से बुकिंग करने पर 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी. ऑल जम्मू होटल्स एंड लॉज एसोसिएशन (एजेएचएलए) ने इसकी घोषणा की है.

एजेएचएलए के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा, 'हमने सद्भावना के रूप में अमरनाथ तीर्थयात्रियों को 30 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है, जो होटलों में कमरे की बुकिंग पहले कराते हैं.'

Advertisement

गुप्ता ने कहा कि इस पहल का लक्ष्य अमरनाथ यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को सहयोग एवं मदद करना है. पवित्र अमरनाथ गुफा दक्षिणी कश्मीर में हिमालय के बीच समुद्रतल से 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित है.

एक जुलाई से शुरू हो रही 62 दिवसीय तीर्थयात्रा के दो मार्ग हैं. एक अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और दूसरा गांदरबल जिले में छोटा लेकिन दुर्गम बालटाल मार्ग 14 किलोमीटर लंबा है. यात्रियों का पहला जत्था जम्मू से 30 जून को रवाना होगा.

गुप्ता को उम्मीद है कि इस बार तीर्थयात्री भारी संख्या में यात्रा करने जाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस छूट से होटल एवं परिवहन उद्योग को काफी मदद मिलेगी, जिसकी इस समय बहुत जरूरत है.

जम्मू में 100 से अधिक होटल और लॉज हैं जो अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह की सुविधाएं देते हैं.

Advertisement

जम्मू के मेयर राजिंदर शर्मा ने कहा कि पर्यटन विभाग ने जम्मू शहर के विभिन्न मंदिरों और ऐतिहासिक स्थलों के दौरे को शामिल करके तीर्थयात्रियों के पर्यटन अनुभव को बढ़ाने के लिए पैकेज तैयार किए हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement