जवानों की शहादत का लिया बदला!, सेना ने LoC पार 4 पाकिस्तानी चौकियों को किया नेस्तनाबूद

इससे पहले दिन में केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्षविराम उल्लंघन के जवाब में यह गोलीबारी की गई. हमले में बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गए.

Advertisement
जवान जवान

लव रघुवंशी

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से हो रही लगातार फायरिंग के बीच सेना ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार जबरदस्त हमले में चार पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया है. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि केरन सेक्टर में जबरदस्त आग्नेयास्त्र हमले में चार पाकिस्तानी चौकियों को नेस्तनाबूद कर दिया.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ भारी नुकसान हुआ है. इससे पहले दिन में केरन सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों के संघर्षविराम उल्लंघन के जवाब में यह गोलीबारी की गई. हमले में बीएसएफ का एक जवान और एक महिला घायल हो गए.

Advertisement

शुक्रवार को माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग की आड़ में आतंकियों ने सैनिकों पर हमला किया. जिसमें सिख लाइट इंफैन्ट्री का एक जवान शहीद हो गया. आतंकियों ने शहीद जवान का शव भी क्षत-विक्षत कर दिया. बॉर्डर पर आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है. पाकिस्तान की फायरिंग में कुपवाड़ा के माछिल में नितिन सुभाष नाम का एक और जवान शहीद हो गया.

पाकिस्तान की ओर से सीमा इलाके में हो रही गोलीबारी से बॉर्डर इलाके में रह रहे लोगों को काफी मुश्किलें आ रही हैं. बॉर्डर पर करीब 240 गावों के एक लाख से अधिक लोगों को बंकरों और शिविरों में रखा गया है. रविवार को भी बीएसएफ के आरएस पुरा, सांबा और हीरानगर में रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement