दक्षिण कश्मीर के पंपोर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद उत्तरी कश्मीर के उरी क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया गया.
उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना के ऑपरेशन के दौरान ये मुठभेड़ हुई. उरी के लाचीपोरा वन क्षेत्र में 17 JAK राइफल्स के सैनिक गश्त पर थे, तभी आतंकियों के एक समूह को रोका गया.
इससे पहले पंपोर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 8 जवान शहीद हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लश्कर प्रमुख ने बयान दिया है कि भारतीय सुरक्षा बलों पर कश्मीर की आजादी तक हमले होते रहेंगे.
सेना ने राजौरी के कालाकोट इलाके में आतंकियों के ठिकानों का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में हथियार और बारूद बरामद किए.
लव रघुवंशी / शुजा उल हक