कोरोना वायरस महामारी की सख्ती के बाद जम्मू संभाग में सेना द्वारा आयोजित पहली भर्ती रैली में युवाओं का भारी उत्साह दिख रहा है. 15 फरवरी से 6 मार्च 2021 तक सुंजवान मिलिट्री स्टेशन में टाइगर डिवीजन के तत्वावधान में सैनिकों की विभिन्न श्रेणियों के लिए सेना भर्ती रैली जारी है.
दिलचस्प बात यह है कि इसमें पूरे जोश के साथ युवाओं द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है और लगभग 40000 उम्मीदवारों ने इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया है. जम्मू संभाग के सभी दस जिलों से स्थानीय युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
यह कोरोना सख्ती के बाद इस क्षेत्र में होने वाली पहली भर्ती रैली है. इसलिए रैली के दौरान सभी प्रतिभागियों और भर्ती कर्मचारियों द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.
दरअसल, सेना की इस भर्ती रैली का आयोजन जम्मू संभाग के सभी दस जिलों के युवाओं के लिए किया जा रहा है. आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस (एआरओ जम्मू, शिवालीक ब्रिगेड, जम्मू-कश्मीर पुलिस और जम्मू संभाग के सिविल प्रशासन के साथ मिलकर रैली को सुचारू और पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने में पूरा योगदान दे रहे हैं.
टाइगर डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल विजय बी नायर ने 20 फरवरी 2021 को भर्ती रैली के संचालन की समीक्षा की. इस दौरान जीओसी को कमांडर शिवालिक ब्रिगेड और निदेशक भर्ती जम्मू ब्रिगेडियर एपी सिंह द्वारा विभिन्न सुरक्षा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में बताया गया.