जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ताबड़तोड़ बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. दो दिन पहले 5 जगह बादल फटे तो कल लेह में भी वैसी ही घटना सामने आई. इस वजह से नदियों में उफान आ गया है. नदियां अपने किनारों को पार करने के लिए बेताब हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के चम्बा में भारी बारिश से आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भरमौर इलाके में कल फ्लैश फ्लड की वजह से नाले पर बना पुल बह गया, जिससे कई पंचायतों का संपर्क बाकी दुनिया से कट गया. दूसरी ओर चम्बा होली सड़क मार्ग पर भूस्खलन से सड़क मार्ग भी बंद हो गया. देखें खौफनाक वीडियो.
Heavy rainfall has thrown normal lives out of gear in Himachal Pradesh's Chamba. In Bharmour, a bridge got washed away in the flash flood. Watch the video.