स्वाइन फ्लू ने हिमाचल में कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस मामले में ताजा मामला शिमला का है. शिमला में आए एक टूरिस्ट (सैलानी) की स्वाइन फ़्लू से मौत हो गयी है. सैलानी महाराष्ट्र का रहने वाला था. अविनाश पाटिल नामक सैलानी की उम्र 57 वर्ष थी. वे अपने परिवार के साथ शिमला घूमने आए थे. उन्हें कल देर रात ही आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. स्वाइन फ्लू के चलते आईजीएमसी अस्पताल में पहले ही अलर्ट जारी है. सैलानी की मौत के बाद शिमला के लोगों में खौफ है.
गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू से हिमाचल में ये दूसरी मौत हुई है. दो दिन पहले ही कांगड़ा के टांडा अस्पताल में स्वाइन फ्लू की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हुई थी. आईजीएमसी अस्पताल में अभी स्वाइन फ्लू के शिकार तीन मरीजों का उपचार चल रहा है. शिमला में स्वाइन फ्लू से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है.
वहीं आईजएमसी अस्पातल के सीनियर मेडिकल सुप्रीटेनडेंट डॉक्टर रमेश चंद ने स्वाइन फ्लू से सैलानी की मौत की पुष्टि की है. डॉक्टर रमेश चंद ने बताया कि देर रात सैलानी को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. जहां बुधवार को उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन का दावा है कि स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए सभी जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. डॉक्टरों की एक टीम अलग से स्वाइन फ्लू के मरीजों का उपचार कर रही है.
सतेंदर चौहान