हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज, Shimla में होगी बर्फबारी

शिमाला में मौसम ने करटव ली है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस दौरान बर्फबारी हो सकती है. वहीं 29 जनवरी के आसपास हिमाचल प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में बारिश भी संभावना है. हिमाचल प्रदेश में सूखी ठंड लोगों को अपनी चपेट में लिया हुआ है.

Advertisement
शिमला में हो सकती है बर्फबारी शिमला में हो सकती है बर्फबारी

विकास शर्मा

  • शिमला ,
  • 23 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

हिमाचल प्रदेश में सर्दियां अपने चरम पर हैं. 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ली. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक राज्य के मध्यवर्ती इलाकों में बारिश भी देखने को मिल सकती है. 

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक संदीप ने बताया कि पिछले 24 घंटों से मौसम साफ बना हुआ है. आने वाले 48 घंटे तक प्रदेश में मौसम साफ बने रहने की संभावना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऊपरी इलाकों में इन दिनों तापमान सामान्य बने हुआ हैं जो कुछ रोज पहले सामान्य से ऊपर चल रहे थे.

Advertisement

शिमला में बदला मौसम हो सकती है बर्फबारी

वहीं प्रदेश के निचले इलाकों में खास तौर पर कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर जैसे जिलों में सुबह के वक्त तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस दौरान इन इलाकों में कोहरे का प्रभाव भी देखने को मिल रहा है. संदीप ने बताया आने वाली 25 जनवरी के बाद हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलने की संभावना है उन्होंने कहा कि किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस दौरान बर्फबारी हो सकती है. वहीं 29 जनवरी के आसपास हिमाचल प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में बारिश भी दर्ज की जा सकती है.

हिमाचल के मध्यवर्ती इलाकों में हो सकती है बारिश

हिमाचल प्रदेश में सूखी ठंड लोगों को अपनी चपेट में लिया हुआ है. शीतलहर और धुंध का रविवार को सबसे अधिक असर चंबा सिरमौर के धौलाकुआं व ऊना में देखने को मिला. 26 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में प्रदेश के ऊंचे और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व ऊंचे क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement