हिमाचल प्रदेश के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों और अभिभावकों में मचा हड़कंप

हिमाचल प्रदेश के शिमला में कई स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल मिले, जिससे छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई. पुलिस, CID और बम निरोधक दस्ते ने स्कूलों की तलाशी ली लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला. बाद में यह धमकियां फर्जी साबित हुईं. पुलिस अब ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी है.

Advertisement
स्कूलों को बम की धमकी के बाद बच्चों को खुले स्थानों पर शिफ्ट किया गया- (Photo: Representational) स्कूलों को बम की धमकी के बाद बच्चों को खुले स्थानों पर शिफ्ट किया गया- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • शिमला,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कई स्कूलों को बुधवार सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली. इस खबर से स्कूल प्रशासन, छात्र और अभिभावकों में भारी हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में यह धमकियां फर्जी निकलीं और किसी भी स्कूल में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली.

बच्चों को खुले स्थानों पर शिफ्ट किया गया
पुलिस और स्पेशल बम स्क्वॉड की टीमों ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की और सभी संदिग्ध स्कूलों की गहन तलाशी ली. इस दौरान कुछ स्कूलों में छात्रों को सुरक्षित जगहों पर, जैसे खेल मैदान या खुले स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया.

Advertisement

जैसे ही यह खबर फैली, अभिभावकों में घबराहट फैल गई. उन्होंने स्कूलों को फोन कर बच्चों की सुरक्षा की जानकारी ली और कई लोग अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूल पहुंच गए. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों के नाम सार्वजनिक नहीं किए, लेकिन शिमला मुख्य नगर और संजौली-ढली जैसे उपनगरों के स्कूलों में पुलिस और जांच दलों की गाड़ियां देखी गईं.

राज्य के डीजीपी अशोक तिवारी ने बयान जारी कर लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं और अफवाहें न फैलाएं. उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्षम है और ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला
जांच में अब तक किसी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला है और दोपहर बाद सभी स्कूलों में पढ़ाई दोबारा शुरू कर दी गई. पुलिस अब उस ईमेल के स्रोत यानी भेजने वाले के IP एड्रेस को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

एक अधिकारी के अनुसार, इस तरह की धमकियां देश के अन्य राज्यों में भी मिल रही हैं और पुलिस दूसरे राज्यों की एजेंसियों से भी संपर्क में है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के आगरा में भी दो निजी स्कूलों को बुधवार सुबह इसी तरह के बम धमकी वाले ईमेल मिले थे.

कुछ दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट, जिला न्यायालय परिसर, उपायुक्त कार्यालय और राज्य सचिवालय को भी बम की धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी निकलीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement