हिमाचल: खाई में गिरी बस, 7 यात्रियों की मौत, कई घायल

हिमाचल के सिरमौर जिले में एक बस खाई में गिरने से उसमें बैठे 7 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि कई यात्री घायल हो गए.

Advertisement
बस खाई में गिरने से हादसा बस खाई में गिरने से हादसा

जावेद अख़्तर

  • सिरमौर, हिमाचल प्रदेश,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

हिमाचल प्रदेश में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां सिरमौर जिले में एक बस खाई में गिरने से उसमें बैठे 7 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं.

यह हादसा सिरमौर जिले  में शिमला से करीब 70 किलोमीटर दूर सोलन-राजगढ़ में नईनेती के निकट हुआ. जहां एक निजी बस गहरी खाई जा गिरी. इस हादसे में 7 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि यह बस मानव से राजगढ़ की ओर जा रहा था और उसी समय खाई में गिर गई. उन्होंने बताया कि ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement