शिमलाः बच्ची के हाथ में पेंटिंग देख PM मोदी ने रुकवाई कार, और फिर...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो के दौरान अपनी कार रकवा दी. वह एक बच्ची के पास गए, बच्ची ने पीएम मोदी को उनकी मां की पेंटिंग गिफ्ट की. शिमला के लोग पीएम को अपने बीच पाकर गदगद हो गए.

Advertisement
शिमला में पीएम मोदी को पेंटिंग गिफ्ट करती बच्ची शिमला में पीएम मोदी को पेंटिंग गिफ्ट करती बच्ची

पॉलोमी साहा

  • शिमला,
  • 31 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST
  • शिमला में पीएम मोदी ने किया रोड शो
  • पीएम को अपने बीच पाकर गदगद दिखे लोग

केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर शिमला में जश्न समारोह का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिमला पहुंचे थे.यहां पीएम ने रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. शिमला के लोग पीएम मोदी को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. इसी बीच हुई एक घटना से सभी का ध्यान खींचा. 

Advertisement

रोड शो के बीच में पीएम मोदी ने अपनी कार रोकने के आदेश दिए. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी एक बच्ची के पास गए. दरअसल, उस बच्ची के हाथ में एक पेंटिंग थी, जो कि वह पीएम मोदी को भेंट करना चाहती थी.

बच्ची ने प्रधानमंत्री मोदी को उनकी मां की पेंटिंग गिफ्ट की. इस पर पीएम ने बच्ची से पूछा ये पेंटिंग क्या आपने बनाई है. एक पेंटिंग कितने दिन में बना लेती हो? बच्ची ने जवाब दिया कि उसने एक दिन में ये पेंटिंग बनाई है. बच्ची ने ये भी कहा कि आपकी पेंटिंग भी बनाई है, लेकिन वह डीसी की ओर से आई होगी.

पीएम ने शिमला में कहा कि खुशी के पल हिमाचल में आकर बिताने को मिलें तो इससे बेहतर कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि शिमला की धरती मेरी कर्मभूमि रही है. ये मेरे लिए देवभूमि है. देशवासियों से यहां से बात करना खुशी की बात है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement