मनाली-लेह राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने संभाला मोर्चा

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मनाली-लेह राजमार्ग पर जाम लग गया है. जाम हटाने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की टीम जुटी हुई है.

Advertisement
मनाली-लेह राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम (तस्वीर-ANI) मनाली-लेह राजमार्ग पर ट्रैफिक जाम (तस्वीर-ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मनाली-लेह राजमार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है. जाम हटाने के लिए बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की टीम जुट गई है.बताया जा रहा है कि ये जाम भूस्खलन के कारण लगा है.

हिमाचल प्रदेश भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है. भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भी सड़कों पर आवाजाही बंद रही. भारी भूस्खलन की वजह से चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर भी जाम लगने की खबरें आई थीं.

Advertisement

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सोमवार को जानकारी दी थी कि पिछले दो दिनों में राज्य में बारिश के चलते हुए अलग-अलग हादसों में कुल 22 लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग लापता हो गए थे.

राज्य में दो दिनों में सार्वजनिक और निजी संपत्ति दोनों का करीब 20 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, अब तक कुल 547 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement