हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा और अर्की, फतेहपुर और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है. मंडी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह बढ़त बनाए हुए हैं जबकि बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर पीछे चल रहे हैं. वहीं, विधानसभा सीटों पर भी बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है और तीन में से दो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी काफी आगे चल रहे हैं और महज एक सीट पर बीजेपी आगे है.
फतेहपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने पूर्व मंत्री स्व. सुजान सिंह पठानिया के बेटे भवानी सिंह पठानिया को उतार रखा है तो बीजेपी ने बलदेव ठाकुर पर दांव खेला है. बीजेपी प्रत्याशी 9 सौ वोटों से आगे हैं.
अर्की विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पीसीसी महासचिव संजय अवस्थी और बीजेपी के रतन सिंह पाल आमने-सामने हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी 4 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रोहित ठाकुर का बीजेपी की पूर्व जिला परिषद सदस्य नीलम सरकइक से मुकाबला है. कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर भी एक हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं.
हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट के साथ-साथ तीन विधानसभा सीट के उपचुनाव को राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर भी देखा जा रहा है. मंडी लोकसभा सीट बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के कारण रिक्त हुई है, जहां कांग्रेस का पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह को उम्मीदवार बनाने का दांव सफल होता दिखा रहा है जबकि बीजेपी ने कारगिल युद्ध के हीरो कुशाल सिंह ठाकुर को उतारा है.
हिमाचल की सियासत में 6 बार के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह के निधन के बाद उनके परिवार का ये पहला चुनाव है. मंडी लोकसभा सीट से उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में अगर वो चुनाव जीत जाती हैं तो एक बार फिर से कांग्रेस का पावर सेंटर हौली लॉज में शिफ्ट हो जाएगा. अगर उनके पक्ष में परिणाम नहीं आएगा तो फिर आने वाले समय में इस परिवार को सियासत में कड़े इम्तिहानों से गुजरना होगा. प्रतिभा सिंह के साथ साथ उनके पुत्र विक्रमादित्य सिंह के लिए भी ये चुनाव एक जनमत संग्रह माना जा रहा है.
उपचुनाव की हार-जीत का सीधा असर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के कद पर पड़ेगा. सीएम मंडी जिले से संबंध रखते हैं और पूरा उप चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है. ये माना जा रहा है कि सीएम की साख के साथ-साथ उनका राजनीतिक भविष्य मंडी के उप चुनाव पर निर्भर करेगा. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह जिस तरह से बढ़त बनाए हुए हैं, वो बीजेपी के लिए चिंता का सबब बन रहा है.
aajtak.in