हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.
यह दुर्घटना त्यूणी रोड पर कुड्डू से तीन किलोमीटर दूर सनैल में उस वक्त हुई जब वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमपति जामवाल ने बताया कि एक बच्चा समेत तीन घायल व्यक्तियों को शिमला के रोहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीनों ने दम तोड़ दिया.
उन्होंने बताया कि जुब्बल थाना प्रभारी और स्वरा पुलिस चौकी प्रभारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हो पाई है.
वहीं जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार को सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए. एक यात्री वाहन अनियंत्रित होकर गंगल-भालेसा सड़क पर गहरी खाई में गिर गया. सेना और पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है.
वरुण शैलेश