गुरुग्राम में एक पिता द्वारा अपनी बेटी की हत्या का मामला सामने आया है. राधिका यादव नाम की बेटी, जो एक टेनिस खिलाड़ी थी और टेनिस अकादमी चला रही थी, को उसके पिता ने तीन गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में एक नया मोड़ तब आया जब राधिका की माँ मंजू यादव ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया.