हरियाणाः छठी मंजिल पर AC की सर्विस कर रहे मैकेनिक का फिसला पैर, मौत

गुरुग्राम की एक सोसायटी में एक युवक छठवें फ्लोर पर एसी की सर्विस कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. हादसे में उसकी मौत हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST
  • युवक को अस्पताल ले जाया गया था
  • डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया

गुरुग्राम में एक सोसायटी में गुरुवार की शाम हादसा हो गया. 25 साल का एक युवक छठवीं मंजिल पर एसी की सर्विस कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. हादसे में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना तत्काल प्रभाव से पुलिस को दी गई. 

पुलिस के मुताबिक घटना सेक्टर 82 में शाम करीब साढ़े छह बजे हुई. पुलिस ने कहा कि मृतक एसी सर्विस इंजीनियर अमन फ्लैट की बालकनी में खिड़की के पास एसी की सर्विस कर रहा था. इसी दौरान वह अनियंत्रित हुआ और उसका पैर फिसल गया. 

Advertisement

एजेंसी के अनुसार पुलिस ने बताया कि अमन को गंभीर हालत में पास के ही एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

खेरकी के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने कहा कि मृतक अमन व्हर्लपूल कंपनी में सर्विस इंजीनियर था. हालांकि हमें अभी तक शिकायत नहीं मिली है. वहीं सोसायटी के सदस्य सुधीर कुमार ने कहा कि यह चौंकाने वाली घटना है इसकी निष्पक्ष जांच की जरूरत है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement